दिव्यांगों की सहायता
- abmms odisha
- Jul 10, 2021
- 1 min read
Updated: Jul 18, 2021
हमारा शरीर संपूर्ण हो यह हमारे लिए बहुत महत्व रखता है अगर कोई भी अंग ना हो तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।अगर किसी व्यक्ति को सुनाई ना दे तो वह बहुत मुश्किलों का सामना करता है ।इस दिशा में बरगढ़ शाखा एवं झारसुगुड़ा शाखा द्वारा हेयरिंग ऐड्स का शिविर लगाया गया जिसमें 80 लोगों को सुनने की मशीन प्रदान की गई और करीब ₹15,000/ का खर्च आया 6/7व्हील चेयर ,ट्राई साइकिल जो व्यक्ति चल नहीं पाते उनको दिया गया ताकि वे अपना रोजगार सुचारू रूप से प्रबंध कर पाए।
Comments