रिश्ते एक पहल
- abmms odisha
- Apr 26, 2021
- 1 min read
Updated: Jun 8, 2021
1अप्रैल 2018 से ओड़िशा प्रदेश द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निःशुल्क यह प्रयास लगातार जारी है। इस ग्रुप के द्वारा सम्बंध तय हो रहे हैं, यही ग्रुप की सफलता है। लेकिन गति अभी भी आरंभिक काल में है, पर अपने निःस्वार्थ उद्देश्य से नये अध्याय लिखेगें ऐसा हमें पूरा विश्वास है। मात्र तीन वर्ष में विवाह योग्य युवक-युवतियों के बहुत सारे बायोडाटा ग्रुप में आए हैं लेकिन सक्रियता और बढ़ाने की आवश्यकता है। जिस परिवार में बच्चे शादी लायक हैं वह इस ग्रुप के अवश्य सदस्य बनें एवं बच्चों के बायोडाटा आदान प्रदान करें । आप सभी से विनम्र निवेदन है इस कार्य में प्रचार प्रसार के लिए आप हमारे सहायक बने ताकि सुगमता से शादी लायक बेटे बेटियों के पाणीग्रहण संस्कार का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। वर्तमान समय में सम्बंध तय करना अभिभावकों के लिए सबसे कठिन कार्य है ,हमें मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए वर एवं वधू पक्ष का परिचय करवाना है ताकि दोनों पक्ष स्वयं पूछताछ करके निर्णय लें सकें। यदि किसी बच्चे का घर आपके निःस्वार्थ प्रयास से बसता है तो निश्चित ही आप पर प्रभु का आशीर्वाद भी हमेशा बना रहेगा। धन्यवाद🙏
संपर्क सूत्र:- मो. 9438625436
श्रीमती शांता पटवारी
प्रोजेक्ट प्रमुख - रिश्ते एक पहल
Commentaires