ग्रामीण बच्चों की सहायता
- abmms odisha
- Jul 10, 2021
- 1 min read
Updated: Jul 11, 2021
गांव में गरीब बच्चों को वह सुविधा नहीं मिल पाती जो हमारे बच्चों को मिल पाती है ,तो हमारी संस्था का प्रयास रहता है उन बच्चों को भौतिक मानसिक विकास प्रदान करें ।इस दिशा में हम बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं -जैसे पेंटिंग , योगा, खेलकूद आदि और उन्हें पुरस्कृत भी करते हैं। ऐसा करने से उन बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं होता ।इस दिशा में उड़ीसा प्रांत की सभी शाखाएं कार्यरत हैं।
Comments