top of page

स्थाई प्रकल्प

शिक्षा-आर्थिक सहयोग-राउरकेला शाखा- विकलांग बच्चों के स्कूल में इनवर्टर दिया -₹ 23000/- । लोरेटो स्कूल में 10 छात्राओं को स्कॉलरशिप -₹ 50000 एंव कुछ मेधावी छात्राओं की पढ़ाई के लिए₹ 33.200-टोटल ₹ 88200 दिया गया। बच्चों के लिए अनाथाश्रम में शिक्षा के लिए 1 प्रिंटर दिया गया ₹11200/-। पाठ्य पुस्तिका का सहयोग ₹ 5000/-। मेधावी छात्र की एक साल की फीस स्कूल में जमा करवाया ₹ 35000/-।


भुवनेश्वर शाखा- शिक्षा के लिए 2 को साइकिल प्रदान- लागत ₹8600/-

5 स्कूलों मेँ शिक्षा के लिए 12 वाईट बोर्ड एवं 55 इंच का एलईडी टीवी दिया लागत -₹96000/-। एक बच्चे की शिक्षा के लिए एक साल की स्कूल फीस दी गई ₹18000/-।


बरहमपुर शाखा –एक लड़की को स्कूल जाने के लिए 1 साइकिल ₹ 20000/-। एक लड़की को स्कूल जाने और पढ़ाई करने के लिए 1 साइकिल ₹ 6500/- और 1 स्मार्टफोन दिया ₹ 9500 /-=टोटल ₹16000/-।1 छात्र का हर माह स्कूल फीस दिया जाता है ₹2000/-। एक लड़की की री एडमिशन फिस, कॉपी, किताब और बाकी stationery के लिए ₹10000/- की सहायता ।


खेतराजपुर शाखा - प्रांतीय अध्यक्ष के करकमलों से आठवीं कक्षा की छात्रा को 1 साल का स्कूल फीस प्रदान ₹13700/-। एक लड़की की शिक्षा के लिए ₹13600/- प्रदान ।

उदला शाखा - प्रांतीय अध्यक्ष के करकमलों से एक लड़की की शिक्षा के लिए ₹5000/- प्रदान ।

केउंझर शाखा - बी टेक इंजीनियरिंग कॉलेज में 1 बच्चे का एडमिशन के लिए सहायता ₹25000/-

संबलपुर सृजन शाखा- एक बच्चे की शिक्षा के लिए 3 महीने की स्कूल फीस दी गई ₹ 3300/-।

पठन सामग्री वितरण:-भुवनेश्वर शाखा - देवराज विद्यापीठ स्कूल में 9th / 10th के बच्चों के लिए किताबें दी गई लाभान्वित 32 बच्चेलागत ₹ 22,685/-।

ब्रह्मपुर शाखा - विभिन्न स्कूलों में किताबें एवं पठन सामग्री वितरण खर्च ₹30000/-

उदला शाखा - व्हाइट स्मार्ट बोर्ड और 15 स्कूल बैग दिया गया बच्चो की संख्या 15खर्च ₹ 7300/-

अन्य 8 शाखाओं द्वारा ₹10660 पठन सामग्री वितरण -लाभान्वित 1428 बच्चे।

अन्य वस्तु वितरण- 21 शाखाओं द्वारा पेन, पेंसिल, रबर,सॉपनर, टिफिन बॉक्स ,वॉटर बॉटल इत्यादि का वितरण- लाभान्वित बच्चे 2322 खर्च ₹ 55070/-।

उत्तीर्ण बच्चों का सम्मान-भुवनेश्वर शाखा - बच्चे 23 खर्च ₹ 20000/-।

राउरकेला शाखा- स्टेट लेवल थाई बॉक्सिंग कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत, बच्चे 280 खर्च ₹ 15000/- ।

खेतराजपुर शाखा - कराटे क्लास से 13 बच्चों ने स्टेट लेवल में खेलकर गोल्ड, सिल्वर, एवं कांस्य पदक (सब मिलाकर 27 पदक) जीतने पर सम्मानित खर्च ₹ 2200/-।

और 3 शाखाओं द्वारा सीए,पायलट और कराटे चैंपियन 52 बच्चों का सम्मान खर्च ₹ 2000/-।

संस्कार एवं संस्कृति-- के तहत इको फ्रेंडली गणेश जी, हनुमान चालीसा पाठ नंदोत्सव, रक्षाबंधन, अग्रसेन जयंती, रामनवमी में रैली, दीप जलाने का संस्कार 27 शाखाओं द्वारा 584 बच्चों को शिक्षा खर्च ₹24000/-।

खेलकूद एवं आत्म सुरक्षा हेतु 6 शाखाओं द्वारा 50 बच्चों को कराटे, स्केटिंग, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।

दिवस पालन - लगभग सभी शाखाओं द्वारा मदर्स डे ,फादर्स डे रामनवमी, गणेश पूजा, जन्माष्टमी, नवरात्रि, उत्कल दिवस, विभिन्न दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लाभान्वित बच्चे 1363 खर्च ₹123000/-

खेलकूद एवं आत्म सुरक्षा हेतु-कटक सीडीए शाखा -” रन कटक रन” बच्चे 280 खर्च ₹21000/-।

बालेश्वर शाखा - सात दिवसीय बाल आत्मरक्षा शिविर का आयोजन जिसमें बच्चों को मार्शल आर्ट्स एवं लाठी चलाना सिखाया- बच्चे 11 ।

प्रशिक्षण –भुवनेश्वर शाखा - इटिमोलॉजी क्लास बच्चे 20 ₹ खर्च 34400/-,31 शाखाओं द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाना, स्केटिंग क्लास, योगा क्लास, डांस गरबा, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, कार्डबोर्ड क्राफ्ट, कुकिंग क्लास, फायर लेस कुकिंग क्लास, दीया डेकोरेशन पॉट पेंटिंग ,डूडल आर्ट , बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, मॉकटेल क्लास, स्वास्थ्य जानकारी, शरबत चटनी सॉस बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण लाभान्वित बच्चे 1232 खर्च ₹27700/-।

प्रतियोगिता-- 24 शाखाओं द्वारा हैंडराइटिंग, स्लोगन, ड्रॉइंग, फैंसी ड्रेस, विभिन्न खेल,देशभक्ति गीत इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन लाभान्वित बच्चे 1906 खर्च ₹13540/-।

बेबीनार सेमिनार-3 शाखाओं द्वारा एग्जाम फियर, कैरियर काउंसलिंग, स्टेज फीयर इत्यादि विषयों पर वेबीनार लाभान्वित 40 बच्चे खर्च ₹12000/-।

समर कैंप - 9 शाखाओं द्वारा समर कैंप का आयोजन लाभान्वित 272 बच्चे खर्च ₹ 88725/-।

नेत्रदान,थैलेसीमिया डे पर 25 शाखाओं द्वारा ड्राइंग, वर्तनी,टैटू,मेहंदी, स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन ।

पर्यावरण- 30 शाखाओं द्वारा पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता, जल संरक्षण, पौधारोपण, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट इत्यादि की जानकारी ।

स्वास्थ्य –खेतराजपुर शाखा -145 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 700 बच्चों को कृमि की दवाई दी गई।

उदला शाखा 40 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 17 बच्चों को बुखार और थंड की दवाई दी गई।

20 शाखाओं द्वारा बच्चों का योगा क्लास बच्चे- 600।

बाल विकास विशेष कार्य-भुवनेश्वर शाखा -स्कूल में एक त्रिपाल प्रदान ₹1800/-। बच्चों का बंद हुआ मैस चालू करवाया गया खर्च ₹10000/-।

राउरकेला शाखा- ब्लाइंड स्कूल में बच्चों के सोने के लिए 10 गद्दे दिये बच्चों की संख्या 40 खर्च ₹10000/-।



コメント


Abmms Logo.png

ABMMS Odisha is a non-profit organization working towards women empowerment, child development, environmental protection, and social service in Odisha.

Regd. No. 249 of 2020-2021

  • Facebook
  • Instagram
  • Youtube

Quick Links

Contact Information

  • Address:
    C/O Santuka Associates Pvt. Ltd., Dolamundai, Telenga Bazar, Cuttack – 753009, Odisha

  • Phone:
    +91 94370 20750

  • Email:
    csantuka@gmail.com

  • Hours:
    Mon–Sat: 10 AM – 6 PM

@2021 UPMMS - Utkal Pradesik Marwari Mahila Sammelan - Odisha. All rights reserved.

bottom of page