पूजा एवं त्यौहार
- abmms odisha
- Jul 10, 2021
- 1 min read
Updated: Jul 11, 2021
उड़ीसा प्रांत की शाखाओं के द्वारा समय-समय पर विभिन्न त्योहार भी मनाए जाते हैं जैसे सिधांरा ,गणगौर पूजा ,जन्माष्टमी , रज आदि इसमें बहनें एक दूसरे से मिलकर प्रसन्नता का अनुभव करती है। कई त्यौहार तो जेल में रह रही बहनों के साथ भी मनाया गया है जैसे बट सावित्री, रज आदि और उन्हें इस अवसर पर श्रृंगार सम्मान एवं कई वस्तुएं भेंट की जाते हैं।
Comments