महिलाओं को रोजगार
- abmms odisha
- Jul 10, 2021
- 1 min read
Updated: Jul 18, 2021
महिलाओं का सर्वांगीण विकास हमारा परम लक्ष्य है। इस हेतु हमने कई प्रयास किए जैसे -जो महिलाएं घर पर ही कुटीर उद्योग चलाती हैं, उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाना। इस दिशा में उड़ीसा प्रांत के द्वारा ' **बढ़ते*कदम* नामक एक ग्रुप बनाया गया। इसमें पूरे उड़ीसा प्रांत की जो महिलाएं कुटीर उद्योग करती हैं उनका नाम ,नंबर और कांटेक्ट दिया गया है ताकि उनके व्यापार को बढ़ावा मिल पाए।
जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न प्रकार से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं जैसे - उन्हें 7 सिलाई मशीन, 3 फल बेचने का ठेला आदि ,ऐसे कई प्रकार की चीजें देकर सहायता प्रदान की गई ।
Comments